The Elon Musk Series Part-3: टेस्ला मोटर्स और भविष्य की कारें!
टेस्ला मोटर्स वो कंपनी है जिसने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में वो कर दिखाया जिसके बारे में कुछ साल पहले सोचना भी महज एक फैंटेसी से अधिक कुछ नहीं होता|जब मस्क ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एनवायरनमेंट फ्रैंडली बनाने के लिए पहली बार बात की थी तो शायद ही किसी ने इस बात पर यकीन किया हो, पर आज सारी दुनिया इसे मान चुकी है क्योंकि एलन मस्क ने इस असंभव काम को भी संभव बना दिया है.
चलिए आज आपको बताते है टेस्ला मोटर्स से जुड़ी कुछ कमाल की बातें:
- एलन मस्क Tesla के फाउंडर नहीं हैं. एलन टेस्ला के साथ काम करना चाहते थे और हम ये कह सकते हैं की उन्होंने खुद को टेस्ला में प्लांट किया था.
- Tesla को Martin Eberhard और Marked Penning ने स्टार्ट किया था और बाद में Elon Musk, JB Straubel, Ian Wright भी इससे जुड़ गए.

- एलन ने कंपनी तब ज्वाइन की जब कंपनी का शुरूआती दौर चल रहा था और वो कुछ दिक्कतों से गुज़र रही थी.
- एलन को कंपनी के उस वक्त के CEO की रणनीतियां ठीक नहीं लगीं. उन्होंने उसे बहार कर दिया और खुद को नया CEO और Chief Designer घोषित किया.

- कम्पनी के शुरूआती लोगों में से अब सिर्फ JB Straubel ही साथ है जो की इस समय कंपनी के CTO हैं.
- Tesla Moters पहली कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है जिसका Head Office Silicon Valley में है.
- Tesla Model S दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सडान कार है.

- Tesla Model X आम SUV कार न होकर एक स्पोर्ट्स कार है जिसकी बॉडी SUV की और इंटीरियर किसी Rocket Ship जैसा है इसकी स्पीड सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 60 miles/hr तक जा सकती है इसके साथ ही 2016 के बाद आने वाली सभी कारों को Tesla ने Self – Driving Hardware टेक्नोलॉजी से लैस किया है.

- Tesla ने सुपर चार्ज स्टेशन का एक पूरा नेटवर्क भी तैयार किया है जिससे आप अपनी Tesla कार को कहीं भी चार्ज कर सकते है और कंपनी की ये सर्विस बिलकुल मुफ्त है.

इस बीच 2013 में एक वक्त ऐसा आया जब टेस्ला लगभग बैंकरप्ट होने की स्थिति में आ गई थी और एलन ने GOOGLE से उसे खरीदने तक की पेशकश की थी. लेकिन एलन ने एक आखिरी चांस लेने की सोची और अपने सभी एम्प्लॉइज की मीटिंग बुलाई और कहा –
"मुझे नहीं पता की आप लोग इस वक्त कंपनी में क्या काम कर रहे हैं, आज से आपलोगों का नया काम है हमारी कारों को बेचना."
इसका फायदा ये हुआ की 6 महीनो में टेस्ला ने प्रॉफिट गेन किया और बिकने से बच गई.
ये भी पढ़ें-
The Elon Musk Series Part-2 : एलन मस्क के बारे में ये बाते आपको कोई नहीं बताएगा
The Elon Musk Series Part-1 : समय से आगे के इंसान है एलन मस्क