fbpx
Elon-Musk-Feature Image

The Elon Musk Series Part-2: एलन मस्क के जीवन की दिलचस्प बातें

Elon Musk के बारे में इतना सब सुनने के बाद आप की क्यूरिऑसिटी भी बढ़ गई होगी न इस कमाल के बन्दे के बारे में और भी जानने के लिए. एलन का जन्म 28 जून 1971 को प्रेटोरिआ साउथ अफ्रीका में हुआ था.

Elon-Storybaaz
फीचर इमेज: Elon Musk

हाई स्कूल की पढाई पूरी कर लेने के बाद एलन को साउथ अफ्रीका के नियम के तहत सेना में भर्ती होना पड़ता लेकिन एलन मस्क आर्मी में बिल्कुल नहीं जाना चाहते थे तो वे 19 वर्ष की उम्र में अपनी मां के पास कनाडा चले गए| एलन की मां एक तलाकशुदा महिला थी और वो एलन के इस फैसले से काफी खुश थीं|

Elon-Musk-Quote-Either-watch-it-happen-or-be-a-part-of-it
Elon Musk-Quote

कहानी में आगे बढ़ने से पहले एलन मस्क के बारे में जानते हैं कुछ और रोचक बातें:-

  • महज 12 साल की उम्र में एक कंप्यूटर गेम बनाया और उसे $500 में एक कंपनी को बेच दिया, गेम का नाम था BLASTER जिसके ऑनलाइन संस्करण को आप आज भी सर्च करके खेल सकते हो।       
  • Musk  ने बहुत ही कम उम्र से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना और कोडिंग करना शुरू कर दिया था।
  • वो बचपन से ही दिन में लगभग 5 घंटे किताबों को पढ़ते हुए बिताते हैं।
  • Elon बताते हैं की बचपन में उनको अँधेरे से बहुत डर लगता था जिसे उन्होंने बेसिक फिजिक्स को पढ़कर दूर किया उन्होंने जाना की अँधेरा केवल फोटोन्स के न होने के कारण होता है और फोटोन्स की कमी से डरना बड़ा बेवकूफाना होगा। स्कूल में बचपन में उन्हें बहुत परेशान किया जाता था साथ के बच्चे उनका मज़ाक उड़ाते थे और कई बार तो उनकी पिटाई भी कर देते थे।
  • Musk ने Ironman 2 में केमीओ भी किया था।
  • Musk PayPal Mafia* के मेंबर और सह-संस्थापक भी थे।
File Photo: Elon
File Photo: Elon

तो अब वापस आते हैं Elon ने कनाडा में क्वींस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया यहाँ दो वर्ष पढाई करने के बाद साल 1992 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया चले गए इस प्रकार इकोनॉमिक्स और फिजिक्स में डिग्री पूरी करने के बाद Musk ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कॉलिफोर्निआ में एप्लाइड फिजिक्स और मेटेरियल साइंस में Phd. के कोर्स में एडमिशन लिया पर सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही बोर हो गए और ड्राप कर दिया।

इसके बाद उन्होंने अपने भाई के  साथ मिलकर एक software कंपनी ZIP 2 बनाई जो उस वक्त वहां के लोकल बिज़नेस को ऑनलाइन डायरेक्टरी के रूप में ऑनलाइन ले आयी जो की इससे पहले YELLOW PAGES के द्वारा ऑफलाइन किया जा रहा था कंपनी को स्टार्ट  करने के लिए उन्होंने अपने पिता से $28000 उधार लेने पड़े। कुछ ही सालों में Zip 2 को $22 मिलियन डॉलर में Compaq को बेच दिया।

Musk along with his Companies
Musk along with his Companies

Zip 2 को बेचने के बाद Musk को अपना अगला टारगेट चुनना था और जैसा की Musk के करीबी बताते हैं की वो अक्सर बात करते हैं की कौन सी टेक्नोलॉजी और चीज़ें दुनिया को बदलने वाली हैं 20 साल बाद… जी हाँ 20 साल बाद Elon हमेशा भविष्य की सोच रखते हैं कुछ लोगों ने तो ट्वीट किया की Elon एक समय यात्री हैं जो भविष्य की तकनीक को ऐसा दर्शाते हुए हमारे सामने पेश करते हैं जैसे वो आज की हो!

Javed Anver's Tweet+musk+true+intentions+revealed_
Javed Anver’s Tweet

खैर हम बात कर रहे थे Zip 2 के बाद की, Zip 2 के बाद Elon समझ रहे थे की आने वाला समय इंटरनेट और Banking के क्षेत्र में एक बड़े परिवर्तन का है तो उन्होंने एक नयी कंपनी शुरू की X[dot]com. हालाँकि इस बार वे बाजार  में अकेले नहीं थे उनके सामने थी एक प्रतिद्वंदी कंपनी Confinity ये दोनों कंपनियां कई सालो तक एक दुसरे के आमने सामने रही, आगे चलकर ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर काम करने लगी जिसे दुनिया आज PayPal के नाम से जानती है|

साल 2000 में एलन को कंपनी में मतभेदों के चलते CEO के पद से हटा दिया जाता है और आखिर में जब PayPal को Ebay खरीद लेती है तो उनको मिलता है $165 मिलियन डॉलर का उनका हिस्सा|

Paypal Elon
Feature Photo: X.com & Paypal

“इसके बाद जो Elon करते है बस वही एक चीज़ किसी भी इंसान को आम से ख़ास बना देती है इस स्थिति में व्यक्ति के लिए कामयाबी या नाकामयाबी का महत्त्व लगभग समाप्त हो जाता है महत्त्व अगर किसी चीज़ का होता है तो सिर्फ इस बात का की व्यक्ति उस काम के साथ अपने होने या न होने के वजूद को जोड़ लेता है जिसे वो करना चाहता है, किसी भी कीमत पर!!”

Elon अपनी पूरी सेविंग जो की $180 मिलियन की थी में से $100 मिलियन SpaceX में, $70 मिलियन Tesla में, और $10 मिलियन SolarCity में लगा देते हैं जिसके बाद उनको अपने घर का रेंट भी उधार लेकर भरना पड़ता है।

आज की तारीख में ये  कम्पनियां अपने आप में एक माइलस्टोन है जिसे अचीव कर पाना अपने आप में एक सपने जैसा है। “The Elon Musk Series” में  अभी के लिए इतना ही लेकिन आप अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिये क्यूंकि ये सफर अब मंगल पर जाकर ही रुकेगा।

“The Elon Musk Series” के Part – 3 में हम जानेगे Tesla से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें  

*PayPal Mafia  क्या है इसके बारे में हम जल्द ही लेकर आएंगे एक अलग स्टोरी तो जानने के लिए पढ़ते रहिये और शेयर करते रहिये StoryBaaz India

ये भी पढ़ें- The Elon Musk Series Part-1 (The Elon Musk Series Part-1: समय से आगे के इंसान है एलन मस्क)

One thought on “The Elon Musk Series Part-2: एलन मस्क के जीवन की दिलचस्प बातें

Leave a Reply

Releated

इक़बाल मसीह : 12 साल का पाकिस्तानी लड़का जिसने बाल मज़दूरी की जड़े हिला दीं

पकिस्तान में लाहौर से कुछ दूरी पर स्थित एक छोटे से गाँव मुदिरके में जब इक़बाल का जन्म हुआ होगा तो कहाँ पता था की ये छोटा सा लड़का एक दिन मसीह हो जायेगा, वो दुनिया के लिए मिसाल नहीं बनेगा बल्कि जलेगा एक मशाल बनकर जिसकी रौशनी आपकी आँखों को चौंधिया देगी| कहानी की […]

SUNDAY-TIMES-13-June-1971

GENOCIDE : एक लेख ने पकिस्तान के घिनौने चेहरे को दुनिया के सामने ला दिया

बात उस वक्त की है जब पाकिस्तान पश्चिमी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था और बांग्लादेश जो की कभी भारत का पूर्वी बंगाल हुआ करता था, आज़ादी के बाद पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था.

%d bloggers like this: