fbpx

Reeta Semwal


सभी को मेरा नमस्कार। मैं रीता सेमवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड से हूँ ।मैं Story Baaz India की पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं कि आप लोगों द्वारा निस्वार्थ भाव से जिस तरह देश भर से लोगों को चुन-चुन कर मंच पर लाया जा रहा है, और सम्मान प्रदान किया जा रहा है वह बहुत ही तारीफे काबिल है। हम सोच भी नहीं सकते थे इस तरह एक बड़े मंच पर हमें बिना किसी पूर्व तैयारी के स्थान मिलेगा और सम्मान प्राप्त होगा। आपकी पूरी टीम जिस तरह का कार्य कर रही है वह सराहनीय है। मैं उम्मीद करूँगी कि इसी तरह आप भविष्य में भी कार्य करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें। हमें ऊर्जा देते रहें ताकि हम और अच्छा कार्य करें। छात्र हित में, विद्यालय हित में, देश हित में हमारा योगदान और भी उत्कृष्ट हो। आप लोगों द्वारा बहुत ही मृदुभाषिता के साथ हम लोगों के साथ व्यवहार किया जाता है। हमें स्थान देने के लिए आपने न जाने क्या-क्या प्रयास किया होगा, और इसमें आप लोगों का अपना कोई भी स्वार्थ नहीं छिपा है। आपकी पूरी टीम को तहे दिल से बधाई और धन्यवाद व्यक्त करती हूँ। आप सभी का पुनः देव भूमि उत्तराखंड की ओर से आभार।
Reeta Semwal
Teacher

Leave a Reply

Releated

निर्मल पाठक की घर वापसी

निर्मल पाठक की घर वापसी: वेब सीरीज़ रिव्यू

बात से पहले की बात निर्मल पाठक पर बात शुरू करने से पहले की कुछ बातें, आज के जमाने में अगर कभी किसी कि बात न सुननी हो, सामनेवाले को नजरअंदाज करना हो या यह जाताना हो कि मैं तुम्हारी बातें नहीं सुन रहा, तब काफी लोग कान में ईयरफोन लगाकर तेज गाने सुनते हैं. […]

वेब सीरीज़ रिव्यू: पंचायत सीज़न 2

कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपनी एक पुरानी कमीज को वाशिंग मशीन में डालने से पहले उसकी जेबें चेक करते हैं. ताकि उसमें कोई कागज़ या फिर कोई और चीज हो तो धुलने से बच जाए और कपडे खराब न हो. उसी क्रम में यदि  कभी  500, 200 या दस रुपये का नोट […]