ये है शाहरूख खान के रियल लाइफ ‘जबरा फैन’, जानें क्यों हर तरफ हो रही है इनकी चर्चा
‘कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।’ जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह यानि कि शाहरूख खान की। शाहरूख खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। इन्होंने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल किया है कि आज इनकी पहचान के लिए इनका नाम ही काफी है। यूं तो बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्री के फैंस होना बहुत ही आम बात होती है लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी होते हैं जिनकी कुछ बातें उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। आज हम शाहरूख खान के एक ऐसे ही फैंस के बारे में जानेंगे जिनकी चर्चा आजकल हर जगह हो रही है।

ये हैं शाहरूख के ‘जबरा फैन’
दरअसल हाल ही में एक महिला ने शाहरूख को लेकर एक ट्वीट किया है जो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए महिला ने बताया कि कैसे एक शख्स ने विदेश में उनकी सहायता की। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है क्योंकि किसी की सहायता करना बहुत ही आम बात है। तो हम आपको बता दें कि इस शख्स ने महिला की सहायता सिर्फ इसलिए की क्योंकि वो शाहरूख के देश यानि कि भारत से थीं।

‘शाहरूख के देश से हो, पूरा भरोसा है’
महिला ने खुद ट्विट के जरिए बताया कि जब वे विदेश में थीं तो उन्हें अपनी कोई बुकिंग करवानी थी लेकिन उनके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर नही हो रहे थे। महिला काफी परेशानी हो गई थी लेकिन क्योंकि वे शाहरूख के देश से थी इसलिए वहां एक शख्स ने बिना पैसे लिए उनकी बुकिंग कर दी। उस शख्स ने कहा कि आप शाहरूख के देश भारत से हैं और मैं शाहरूख खान का बहुत बड़ा फैन हूँ। शख्स ने आगे कहा कि अगर आप कहीं और से होती तो शायद मैं आपकी मदद नही करता लेकिन क्योंकि आप भारत से हैं इसलिए मुझे आप पर पूरा भरोसा है। आप बाद में पैसे भेज देना।
अश्विनी देशपांडे का ट्वीट:
Needed to transfer money to a travel agent in Egypt. Was having problems with the transfer. He said: you are from the country of @iamsrk. I trust you. I will make the booking, you pay me later. For anywhere else, I wouldn’t do this. But anything for @iamsrk. & he did!#SRK is 👑
— Ashwini_Deshpande (@AshwDeshpande) December 31, 2021
ये ट्वीट देखकर तो आपको भी यकीन हो ही गया होगा कि शाहरूख सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी छाए हुए हैं। यह ट्वीट हर जगह वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को शेयर करते हुए लोग शाहरूख की खूब तारीफें कर रहे हैं।

शाहरूख का बॉलीवुड करियर
यूं तो शाहरूख खान की पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ है लेकिन फिल्म ‘दीवाना‘ पर्दे पर पहले रिलीज हो गई थी, इस वजह से फिल्म ‘दीवाना’ शाहरूख की पहली डेब्यू फिल्म मानी जाती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड पर तीन खान का राज है। इन तीन खान में एक हमारे शाहरूख खान भी है। शाहरूख खान ने बॉलीवुड की बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। यही नही बल्कि आज भी बॉलीवुड में शाहरूख का रूतबा बरकरार है।