ट्ंविकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के लिए रखी थी ये एक शर्त, सुनकर अक्षय भी हो गए थे हैरान
बॉलीवुड में जब शादीशुदा कपल की बात होती है तो उसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि कि अक्षय कुमार और उनकी खूबसूरत पत्नी ट्ंविकल खन्ना का नाम सबसे पहले आता है। अक्षय और ट्ंविकल का नाम बॉलीवुड के मशहूर कपल में आता है। अक्षय और ट्ंविकल खन्ना की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे इनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई। यूं तो हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्ंविकल की शादी हो चुकी है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये शादी एक शर्त पर की गई थी? तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में उस शर्त के बारे में बताएंगे जिस शर्त पर ट्ंविकल ने अक्षय से शादी की थी।
अक्षय कुमार ट्ंविकल खन्ना की शादी की शर्त
दरअसल ये बात उस समय की है जब फिल्म ‘मेला’ की शूटिंग हो रही थी। ट्ंविकल को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी। खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार ने ट्ंविकल खन्ना के आगे शादी का प्रस्ताव रखा था। जिसके जवाब में ट्ंविकल ने मजाक में ये उन्हें कहा कि अगर उनकी फिल्म ‘मेला’ फ्लॉप हो जाती है तो वो अक्षय से शादी कर लेंगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आमिर खान और ट्ंविकल खन्ना की फिल्म ‘मेला‘ परदे पर ज्यादा कमाल नही दिखा पाई और ये फिल्म फ्लॉप हो गई।
जिसके बाद जैसा कि ट्ंविकल ने कहा था कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद वे अक्षय से शादी कर लेंगी तो उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। 17 जनवरी 2001 में अक्षय और ट्ंविकल ने शादी कर ली।
ट्ंविकर खन्ना का बॉलीवुड करियर
ट्ंविकल खन्ना के बॉलीवुड करियर की बात करें तो फिल्म ‘बरसात’ ने ट्ंविकल ने अपने करियर की शुरूआत की थी। अपनी पहली फिल्म से ही ट्ंविकल ने सबको अपना दिवाना बना दिया था। बरसात फिल्म परदे पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में ट्ंविकल और बॉबी देअल ने साथ काम किया था।
यूं तो ट्ंविकल खन्ना का बॉलीवुड करियर बहुत ही छोटा रहा लेकिन इसमें कोई दो राय नही है कि उनका बॉलीवुड करियर शानदार रहा। बॉलीवुड में बहुत ही कम अभिनेत्री ऐसी हैं जिन्होंने तीनों खान (सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान) के साथ काम किया है। आपको बता दें कि इन कम अभिनेत्रियों में एक नाम ट्ंविकल खन्ना का भी है। ट्ंविकल खन्ना बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी हैं।
अक्षय कुमार का बॉलीवुड करियर
बात करें अक्षय कुमार की तो इनका बॉलीवुड करियर बहुत ही शानदार है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है। अक्षय कुमार ने बहुत की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की। अक्षय कुमार की पहली सुपरहिट फिल्म का नाम ‘खिलाड़ी’ है। इस फिल्म के बाद अक्षय ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज भी अक्षय कुमार का जलवा बॉलीवुड में बरकरार है।
One thought on “ट्ंविकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के लिए रखी थी ये एक शर्त, सुनकर अक्षय भी हो गए थे हैरान”