हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थक हैं, जो भारतवर्ष के विभिन्न समुदायों की प्रतिभाओं और विचारधाराओं को एक मंच प्रदान करने के लिए तत्पर है| आज जबकि भारत का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया की प्रमाणिकता पर प्रश्न चिन्ह उठ खड़े हुए है ऐसे में ये जरूरी हो जाता है की इस स्तम्भ की गरिमा और मर्यादा को पुनः स्थापित करने हेतु संपूर्ण भारतवर्ष एक जुट होकर बिना किसी स्वार्थ के अपना योगदान सुनिश्चित करे, स्टोरीबाज़ इंडिया इसी विचारधारा से उपजा कुछ युवाओं का एक जुट प्रयास है जिसमे हम आपको बिकाऊ मीडिया, फेक न्यूज़, नकारात्मक ख़बरों, और भ्रामक सूचनाओं से इतर तथ्यों पर आधारित कुछ नया प्रदान करने को प्रतिबद्ध हैं, साथ ही यह (स्टोरीबाज इंडिया) एक ऐसा उभरता हुआ मंच है जो की बिना किसी भेदभाव के आपके विचारो का स्वागत करता है और उन विचारो की स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा प्रदान करता है|
